रोगप्रतिरोधक क्षमता ( emmunity power )
रोगप्रतिरोधक क्षमता ( emmunity power )
नमस्कार,
आज का हमारा विषय है -रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power) |
पहला सुख निरोगी काया | हर व्यक्ति चाहता है कि उसका शरीर(body) हमेशा स्वस्थ (helthy)रहे |
जिसके लिए वह भरकस प्रयास करता रहता है| लेकिन आजकल के इस प्रदूषित वातावरण में शरीर को आंतरिक तोर पर सुरक्षित व मजबूत रखना बड़ा कठिन प्रतीत होता है | सारादिन गाड़ियों का धुंआ ,फैक्टरियों का धुआं,प्रदूषित पिने का पानी ,केमिकल युक्त भोजन व साफसफाई का आभाव | इन सब कारणों से हमारा शरीर अपनी रोगों से लड़ने की ताकत खोने लगता है | ऐसे में आवश्यकता है कि शरीर की उस ताकत, रोगप्रतिरोधक क्षमता(emmunity power) को बढ़ने की |
रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power ) शरीर में पैदा होने वाले जीवाणु (Bacteria) से लड़ने का काम करती है और हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है | ये शरीर का एक तरह का एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (antivirus software)होता है जो शरीर को जीवाणु (Bacteria) व वायरस(virus) से सुरक्षित रखता है |
चाहें हम जाग रहे हो या सो रहे हो यह निरंतर कार्य करता रहता| शरीर का छोटा सा इन्फेक्शन (infection)हो या
बड़ी से बड़ी चोट यही रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power ) उसे ठीक करने का काम करती |
सरल भाषा में कहें तो शरीर की यही वो ताकत है जो हमें सभी प्रकार के रोगों से निजात दिलाती है |
रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power ) कम होने के कारण
जैसा की पहले भी बताया गया है कि आजकल का वातावरण जिस प्रकार प्रदूषित होता जा रहा है
वाहनों व कारखानों से निकलने वाला धुआँ ,पिने का प्रदूषित पानी ,केमिकल युक्त फल व सब्जी
जिस प्रकार हम रोजाना सेवन करते है उसके चलते व साथ ही हमारी दिनचर्या भी एक बड़ा
कारण है जैसे -
सुबह देर तक सोना |
रात को देर तक जागना|
व्यायाम न करना |
शरीर की सफाई न रखना |
बिना हाथ धोए भोजन करना |
गरिष्ठ भोजन करना |
शराब पीना |
पचने योग्य भोजन न करना |
धूम्रपान करना
रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power ) कम होने के लक्षण |
चोट का जल्दी ठीक न होना
बारबार बीमार होना
शरीर में कमजोरी आना
शरीर में थकान रहना
पेट की तकलीफ होना
वजन जल्दी से घटना
Comments
Post a Comment