Posts

रोगप्रतिरोधक क्षमता ( emmunity power )

रोगप्रतिरोधक क्षमता ( emmunity power ) नमस्कार, आज का हमारा विषय है -रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power) |  पहला सुख निरोगी काया |  हर व्यक्ति चाहता है कि उसका शरीर(body) हमेशा स्वस्थ (helthy)रहे | जिसके लिए वह  भरकस प्रयास करता रहता है| लेकिन आजकल के इस प्रदूषित वातावरण में शरीर को आंतरिक तोर पर सुरक्षित व मजबूत  रखना बड़ा कठिन प्रतीत होता है | सारादिन गाड़ियों का  धुंआ ,फैक्टरियों का धुआं,प्रदूषित पिने का पानी ,केमिकल युक्त भोजन व साफसफाई का आभाव | इन सब कारणों  से हमारा शरीर अपनी रोगों से लड़ने की ताकत खोने लगता है | ऐसे में आवश्यकता है कि  शरीर की उस ताकत, रोगप्रतिरोधक क्षमता(emmunity power) को बढ़ने की |                   रोगप्रतिरोधक क्षमता( emmunity power ) शरीर में पैदा होने वाले जीवाणु (Bacteria) से लड़ने का काम करती है और हमारे  शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है | ये शरीर का एक तरह का एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (antivirus software)होता है...